निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर को लेकर पोस्टर विमोचन सम्पन्न

  • Posted on 28 दिसम्बर 2025
  • By Rajendra Harsh
  • 207 Views

जोधपुर। वैद्य सेन समाज एवं सावित्री देवी माथुर आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले निःशुल्क नेत्र परीक्षण जांच शिविर के प्रचार-प्रसार को लेकर आज पोस्टर विमोचन कार्यक्रम गरिमामय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा अस्पताल प्रबंधन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

 

WhatsApp Image 2025-12-28 at 10.53.31 AM (1)-vj0fo2fgFL.jpg

निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर को लेकर पोस्टर विमोचन सम्पन्न

जोधपुर। वैद्य सेन समाज एवं सावित्री देवी माथुर आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले निःशुल्क नेत्र परीक्षण जांच शिविर के प्रचार-प्रसार को लेकर आज पोस्टर विमोचन कार्यक्रम गरिमामय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा अस्पताल प्रबंधन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

पोस्टर विमोचन के दौरान अतिथियों ने इस पुनीत आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समय में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। बदलती जीवनशैली, बढ़ते स्क्रीन टाइम और लापरवाही के कारण आंखों से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में समय-समय पर आंखों की जांच कराना न केवल दृष्टि को सुरक्षित रखने में सहायक होता है, बल्कि कई गंभीर बीमारियों की पहचान भी प्रारंभिक अवस्था में संभव हो जाती है।

वक्ताओं ने कहा कि इस निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर के माध्यम से जरूरतमंद, आर्थिक रूप से कमजोर एवं आम नागरिकों को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आंखों की जांच, परामर्श तथा आवश्यक चिकित्सकीय मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर में दृष्टि दोष, मोतियाबिंद, आंखों में जलन, धुंधलापन सहित अन्य नेत्र रोगों की जांच की जाएगी और आवश्यकतानुसार आगे के उपचार के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा।

सावित्री देवी माथुर आई हॉस्पिटल के प्रतिनिधियों ने बताया कि अस्पताल द्वारा अनुभवी नेत्र विशेषज्ञों और आधुनिक जांच सुविधाओं के माध्यम से शिविर को सफल बनाने की पूरी तैयारी की गई है। वहीं वैद्य सेन समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि समाज सेवा की भावना से प्रेरित होकर इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके।

आयोजकों ने शहरवासियों से अपील की कि वे इस निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं तथा अपने परिजनों और परिचितों को भी इसके लिए प्रेरित करें। वैद्य सेन समाज एवं सावित्री देवी माथुर आई हॉस्पिटल की यह संयुक्त पहल सामाजिक सरोकारों की दिशा में एक सराहनीय कदम मानी जा रही है, जिससे समाज के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का उद्देश्य पूरा हो सकेगा।

 
 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response