जोधपुर। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के नए परिसर स्थित संविधान पार्क में आज एनएसयूआई ईकाई की ओर से प्रेस कॉन्फ़्रेंस आयोजित की गई। सम्मेलन को संबोधित करते हुए एनएसयूआई ईकाई अध्यक्ष जुझार सिंह चौधरी ने बताया कि विश्वविद्यालय में छात्र संवाद एवं सदस्यता अभियान की शुरुआत की जा रही है। यह अभियान आगामी दिनों में विभिन्न संकायों और विभागों में चलाया जाएगा, जिसमें छात्र–छात्राओं से सीधे संवाद कर उनकी शैक्षणिक एवं प्रशासनिक समस्याओं को समझने और उनके समाधान का प्रयास किया जाएगा।
चौधरी ने बताया कि अभियान के दौरान विश्वविद्यालय के छात्रावासों का निरीक्षण किया जाएगा। कई स्थानों पर मूलभूत सुविधाओं की कमी सामने आई है, जिन्हें चिन्हित कर संबंधित प्रशासन से सुधार की मांग की जाएगी। एनएसयूआई का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि छात्रों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं अध्ययन के अनुकूल वातावरण मिल सके।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले नवीन छात्र–छात्राओं को संगठन की कार्यप्रणाली एवं विचारधारा से अवगत कराया जाएगा, ताकि उन्हें छात्रहित से जुड़े मुद्दों पर जागरूक किया जा सके। एनएसयूआई ईकाई उन्हें संगठन से जोड़कर नेतृत्व एवं अभिव्यक्ति का सशक्त मंच प्रदान करेगी।
प्रेस कॉन्फ़्रेंस में एनएसयूआई प्रदेश महासचिव ज्ञानुदया चौधरी, जोधपुर जिलाध्यक्ष डॉ. बबलू सोलंकी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष हनुमान तरड़, कार्यकर्ता सवाई चौधरी एवं जसराज सेवर उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से कहा कि यह अभियान छात्रहित को प्राथमिकता देते हुए विश्वविद्यालय में सकारात्मक माहौल बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम साबित होगा।
अधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि एनएसयूआई का यह संवाद अभियान छात्रों की वास्तविक समस्याओं को सामने लाने और उनके समाधान को तेज़ी से आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Write a Response