कोटा में ACB की बड़ी कार्रवाई
- Posted on 26 नवम्बर 2025
- By Rajendra Harsh
- 9 Views
ACB की टीम ने तिलम संघ के महाप्रबंधक रमेशचंद्र बैरागी को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा। बताया जा रहा है कि बैरागी सेंटर के रिन्यूअल की एवज में घूस की मांग कर रहा था।
कोटा में ACB की बड़ी कार्रवाई: तिलम संघ के महाप्रबंधक 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
कोटा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसने प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा दिया। ACB टीम ने तिलम संघ के महाप्रबंधक रमेशचंद्र बैरागी को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोप है कि बैरागी सेंटर के रिन्यूअल (पुनर्नवीनीकरण) की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के बदले शिकायतकर्ता से घूस की मांग कर रहा था।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति ने महाप्रबंधक द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत ACB को दी थी। शिकायत की सत्यापन के बाद ACB की टीम ने ट्रैप कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी। ASP कालूराम वर्मा के नेतृत्व में पूरी योजना को गुप्त रूप से तैयार किया गया। तय समय पर शिकायतकर्ता द्वारा आरोपी को 30 हजार रुपए देने की सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची और जैसे ही बैरागी ने रुपए लिए, ACB ने उसे पकड़ लिया।
कार्रवाई के दौरान ACB अधिकारियों ने मौके से पूरी रिश्वत राशि बरामद की, प्रथम दृष्टया बैरागी के खिलाफ रिश्वत लेने के सबूत पुख्ता पाए गए हैं।
ACB अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी बैरागी रिश्वत लेने के मामले में स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। टीम उसके कार्यालय और अन्य संबंधित स्थानों पर भी दस्तावेज खंगालने में जुट गई है। संभावना जताई जा रही है कि रिन्यूअल प्रक्रिया में और भी अनियमितताएं सामने आ सकती हैं।
ASP कालूराम वर्मा ने बताया कि शिकायतों के आधार पर भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। किसी भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी को भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ACB की इस सफल कार्रवाई के बाद स्थानीय व्यापारियों और किसानों में राहत की भावना देखी जा रही है, क्योंकि तिलम संघ से जुड़े कार्यों में लंबे समय से पारदर्शिता और भ्रष्टाचार के मुद्दे उठते रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद बैरागी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Write a Response