जोधपुर।
किसानों की विभिन्न मांगों को लेकरc “अन्नदाता हुंकार रैली” का आयोजन किया जा रहा है। किसान महापंचायत के जिला मीडिया प्रभारी रामकिशोर बैरा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह रैली जयपुर के बाईस गोदाम क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पीछे स्थित किसान महापंचायत स्थल पर आयोजित होगी। रैली को लेकर किसानों में उत्साह देखा जा रहा है और तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
रामकिशोर बैरा ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य किसानों की लंबे समय से लंबित मांगों को सरकार के समक्ष मजबूती से रखना है। किसान महापंचायत लगातार न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी, फसलों के उचित दाम, बिजली-पानी की समुचित व्यवस्था, कर्ज माफी, बीमा क्लेम का समय पर भुगतान तथा कृषि लागत में हो रही बढ़ोतरी जैसे मुद्दों को उठा रही है। इन मांगों को लेकर किसानों में गहरी नाराजगी है, जिसे अब सामूहिक रूप से आवाज दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि जोधपुर संभाग अध्यक्ष नाथूराम चौधरी के नेतृत्व में जोधपुर संभाग से सैकड़ों किसान जयपुर के लिए कूच करेंगे। इसके लिए अलग-अलग जिलों और तहसीलों में संपर्क अभियान चलाया गया है। किसानों को रैली की जानकारी देने के साथ-साथ अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया जा रहा है। किसान ट्रैक्टरों, बसों और निजी वाहनों से जयपुर पहुंचेंगे।
किसान महापंचायत के पदाधिकारियों का कहना है कि “अन्नदाता हुंकार रैली” पूरी तरह शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से आयोजित की जाएगी। रैली के दौरान किसानों की समस्याओं और मांगों से संबंधित प्रस्ताव पारित किए जाएंगे और उन्हें सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। यदि मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो आगे आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
रैली को लेकर प्रशासन को भी पूर्व सूचना दे दी गई है, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। किसान महापंचायत ने सभी किसानों से अपील की है कि वे अनुशासन बनाए रखें और अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए रैली को सफल बनाएं। किसान नेताओं का कहना है कि यह रैली किसानों के हक और सम्मान की लड़ाई का अहम पड़ाव साबित होगी।
Write a Response