जोधपुर में यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट वालों को गुलाब भेंट कर नियमों का पालन करने की अपील
जोधपुर। शहर में बढ़ती यातायात दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नररेट यातायात की ओर से शुक्रवार शाम 5:00 बजे नई सड़क चौराहे पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में डीसीपी यातायात सहित अन्य आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और स्वयं अभियान की निगरानी की।
अभियान के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों ने चौराहे से गुजरने वाले वाहन चालकों एवं राहगीरों को यातायात नियमों की जानकारी दी। विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, सिग्नल का पालन करने और मोबाइल फोन का प्रयोग न करने के लिए समझाइश की गई। बिना हेलमेट वाहन चला रहे लोगों को गुलाब का फूल भेंट कर प्रेमपूर्वक नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया, जिससे लोगों में सकारात्मक सोच के साथ नियमों के प्रति जागरूकता बढ़े।
डीसीपी यातायात ने कहा कि यातायात नियम केवल चालान के लिए नहीं बल्कि लोगों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। एक छोटी सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। हेलमेट और सीट बेल्ट दुर्घटना के समय जान बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे स्वयं भी नियमों का पालन करें और अपने परिवार व मित्रों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
अभियान के दौरान कई लोगों ने यातायात पुलिस की इस पहल की सराहना की। लोगों का कहना था कि गुलाब देकर समझाइश करने से संदेश प्रभावी तरीके से पहुंचता है और नियमों के प्रति सकारात्मक भावना विकसित होती है। यातायात पुलिसकर्मियों ने बच्चों और युवाओं को भी सड़क सुरक्षा से जुड़े पंपलेट वितरित किए और सुरक्षित यातायात के महत्व को समझाया।
पुलिस कमिश्नररेट यातायात ने बताया कि इस तरह के जागरूकता अभियान आगे भी शहर के विभिन्न चौराहों और व्यस्त मार्गों पर नियमित रूप से चलाए जाएंगे, ताकि जोधपुर को एक सुरक्षित और अनुशासित यातायात व्यवस्था वाला शहर बनाया जा सके।
Write a Response