जोधपुर पुलिस का अवैध धन से अर्जित सम्पति पर जोरदार प्रहार,
- Posted on 11 दिसम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 27 Views
नवीन आपराधिक कानून 2023 के तहत जोधपुर पुलिस का अवैध धन से अर्जित सम्पति पर जोरदार प्रहार,धारा 107 बीएनएसएस के तहत साईबर अपराधी द्वारा अपराध से अर्जित अवैध सम्पत्ति (Proceeds of Crime) को न्यायालय के आदेश से किया कुर्क,
जोधपुर। नवीन आपराधिक कानून 2023 के तहत जोधपुर पुलिस ने अवैध धन से अर्जित संपत्तियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर अपराधी की करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क कर महत्वपूर्ण सफलता दर्ज की है। यह कार्रवाई धारा 107 बीएनएसएस के तहत की गई, जिसके तहत अपराध से अर्जित अवैध संपत्ति (Proceeds of Crime) को न्यायालय के आदेश पर जब्त किया गया।
पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश, पुलिस उपायुक्त पश्चिम विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम रोशन मीणा तथा सहायक पुलिस आयुक्त प्रतापनगर रविन्द्र बोथरा की मॉनिटरिंग में यह कार्रवाई संपन्न हुई। थानाधिकारी गोविंद व्यास के नेतृत्व में गठित टीम ने साइबर अपराधी की करीब 1 करोड़ रुपये मूल्य की चल–अचल संपत्ति को कुर्क किया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अपराधी द्वारा अवैध तरीके से अर्जित आलीशान मकान को पटवारी टीम की मौजूदगी में सील किया। वहीं लग्जरी वाहन फॉरच्युनर को भी जब्त कर न्यायालय की अभिरक्षा में लिया गया। पुलिस का कहना है कि संपत्तियों की कुर्की पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई है, और आगे भी ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए कठोर कदम उठाए जाते रहेंगे।छैलू सिंह पुत्र अर्जुन सिंह, उम्र 22 वर्ष, निवासी खाराबेरा भीमावतान, थाना लूणी। वर्तमान में सी-11, रामेश्वर नगर, थाना भगत की कोठी, जोधपुर में रह रहा था। आरोपी साइबर ठगी के कई मामलों में संलिप्त रहा है और अपराध से भारी आर्थिक लाभ कमाता था।पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ प्राप्त डिजिटल एवं बैंकिंग साक्ष्यों के आधार पर यह सिद्ध हुआ कि उसने अपराध से अवैध रुप से संपत्ति अर्जित की है। नवीन कानून के लागू होने के बाद जोधपुर पुलिस द्वारा यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जो अपराधियों में भय एवं कानून के प्रति सम्मान स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।पुलिस अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में भी साइबर अपराध एवं अवैध संपत्ति अर्जन करने वालों के खिलाफ इसी प्रकार की कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।
Write a Response