जोधपुर पुलिस द्वारा सायंकालीन रूट मार्च निकाला गया।

आगामी नववर्ष 2026 को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त जोधपुर  ओम प्रकाश के निर्देशानुसार जोधपुर पुलिस द्वारा सायंकालीन रूट मार्च निकाला गया।

WhatsApp Image 2025-12-22 at 7.34.00 PM-f92yCRUTnn.jpeg

जोधपुर।
आगामी नववर्ष 2026 को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त जोधपुर  ओम प्रकाश के निर्देशानुसार जोधपुर पुलिस द्वारा सायंकालीन रूट मार्च निकाला गया। यह रूट मार्च दिनांक 22 दिसंबर 2025 की सायं को पुलिस आयुक्तालय जोधपुर के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य अपराधों एवं अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाना तथा कानून एवं शांति व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना रहा।

जोधपुर पुलिस का यह रूट मार्च रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर जालौर गेट, पांचवीं रोड, आखड़िया चौराहा होते हुए प्रतापनगर तक निकाला गया। रूट मार्च के दौरान पुलिस बल पूरी मुस्तैदी और अनुशासन के साथ शहर के प्रमुख मार्गों पर पैदल गश्त करता नजर आया। इस दौरान आमजन में सुरक्षा का भाव उत्पन्न हुआ और पुलिस की सशक्त उपस्थिति का संदेश समाज के हर वर्ग तक पहुंचा।

रूट मार्च में कालिका पेट्रोलिंग यूनिट, क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम), घुड़सवार दस्ता, वज्र वाहन, पुलिस लाइन का बल एवं संबंधित थाना क्षेत्रों का पुलिस जाब्ता शामिल रहा। आधुनिक संसाधनों और विशेष बलों की सहभागिता ने यह स्पष्ट कर दिया कि जोधपुर पुलिस किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, असामाजिक गतिविधि या अपराध को लेकर पूरी तरह सतर्क और तैयार है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रूट मार्च का उद्देश्य केवल अपराधियों में भय पैदा करना ही नहीं, बल्कि आम नागरिकों को यह भरोसा दिलाना भी है कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर है। नववर्ष के दौरान भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

जोधपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी दिनों में भी नियमित रूप से सायंकालीन रूट मार्च निकाले जाएंगे, ताकि शहर में शांति, सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहे।

इस रूट मार्च के माध्यम से जोधपुर पुलिस ने यह संदेश दिया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के प्रति सख्ती बरती जाएगी और आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।

 
 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response