जोधपुर DCA सचिव अरिष्ट सिंघवी को RCA ऑब्ज़र्वेशन कमेटी में शामिल किया गया
- Posted on 14 नवम्बर 2025
- By Rajendra Harsh
- 7 Views
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) ने जोधपुर जिला क्रिकेट संघ (DCA) के सचिव अरिष्ट सिंघवी को खिलाड़ियों के चयन प्रक्रिया की निगरानी हेतु ऑब्ज़र्वेशन कमेटी में नियुक्त किया है।
जोधपुर DCA सचिव अरिष्ट सिंघवी को RCA ऑब्ज़र्वेशन कमेटी में शामिल किया गया
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) ने जोधपुर जिला क्रिकेट संघ (DCA) के सचिव अरिष्ट सिंघवी को खिलाड़ियों के चयन प्रक्रिया की निगरानी हेतु ऑब्ज़र्वेशन कमेटी में नियुक्त किया है।
यह कमेटी चयन समिति द्वारा किए जा रहे खिलाड़ी चयन की प्रक्रिया, पारदर्शिता और सभी मानकों के सही पालन पर निगरानी रखेगी।
अरिष्ट सिंघवी पहले भी चयन और प्रशासनिक कार्यों में अपनी सक्रिय एवं ईमानदार भूमिका के लिए जाने जाते रहे हैं।
Write a Response