जयपुर में सड़कों पर उतरे जज,
- Posted on 1 दिसम्बर 2025
- By Rajendra Harsh
- 7 Views
आज सुबह जयपुर में माननीय जज खुद सड़क पर उतरकर स्कूल बसों, वैन और ऑटो की जांच करते नजर आए।
बच्चों को लेकर आने-ले जाने वाले वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था, डॉक्यूमेंट और ओवरलोडिंग की सख़्त जांच की गई।
जयपुर में सड़कों पर उतरे जज, स्कूल वाहनों की बड़ी चेकिंग कार्रवाई
जयपुर में मंगलवार सुबह एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला, जब माननीय जज स्वयं सड़कों पर उतरकर स्कूल बसों, वैन और ऑटो की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखाई दिए। शहर में बच्चों की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच न्यायालय द्वारा निर्देशित इस विशेष अभियान ने सभी स्कूलों और परिवहन संचालकों को सतर्क कर दिया है। सुबह स्कूल टाइम के दौरान कई प्रमुख मार्गों पर जजों ने अचानक चेकिंग अभियान चलाया, जिससे मौके पर मौजूद वाहन चालकों और अभिभावकों में हड़कंप सा मच गया।
जांच के दौरान लगभग आधे से अधिक स्कूल वाहनों में गंभीर खामियां सामने आईं। कई बसों और वैन में फिटनेस सर्टिफिकेट पूरा नहीं पाया गया, वहीं कुछ वाहनों में परमिट की अवधि समाप्त हो चुकी थी। सबसे चिंताजनक बात यह रही कि कई वाहनों में अत्यधिक बच्चे बैठे मिले, जिससे ओवरलोडिंग का खतरा साफ दिखाई दिया। सुरक्षा उपकरण भी कई वाहनों में अधूरे या खराब हालत में मिले। फर्स्ट-ऐड बॉक्स खाली पाया गया और कई बसों में फायर सेफ्टी उपकरण तक नहीं थे। जजों ने ड्राइवरों के ड्राइविंग लाइसेंस, पहचान दस्तावेज और पुलिस वेरिफिकेशन की भी गहन जांच की।
नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर मौके पर ही सख्त कार्रवाई की गई। कई वाहनों के चालान काटे गए और गंभीर खामियां मिलने पर कुछ बसों व वैन को तत्काल जब्त कर लिया गया। अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन को चेतावनी दी कि बच्चों की सुरक्षा के प्रति लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जांच टीम ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर के बच्चों को सुरक्षित परिवहन उपलब्ध कराना है। अभिभावकों द्वारा लगातार उठाई जा रही सुरक्षा संबंधी चिंताओं को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है, ताकि स्कूल वाहन नियमों का पूरी तरह से पालन करें और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। न्यायालय द्वारा निर्देशित इस सख्त कार्रवाई के बाद उम्मीद की जा रही है कि शहर के स्कूल वाहन संचालक सुरक्षा मानकों में सुधार लाएंगे और बच्चों के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेंगे।
अ
Write a Response