सरकार के नए SNA स्पर्श पोर्टल से CSR में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों का अटका वेतन
- Posted on 12 दिसम्बर 2025
- By Rajendra Harsh
- 19 Views
पाली,12 दिसंबर 2025/चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सीएसआर के अंतर्गत एनएचएम में कार्यरत 16000 हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन का सरकार द्वारा शुरू किए गए नए SNA पोर्टल में खामी के चलते अटक गया है। इसमें जिले के करीब 500 से अधिक कार्मिक शामिल है। इस संबंध में कर्मियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कर पोस्टल में संशोधन करने की मांग की है।
पाली,12 दिसंबर 2025/चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सीएसआर के अंतर्गत एनएचएम में कार्यरत 16000 हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन का सरकार द्वारा शुरू किए गए नए SNA पोर्टल में खामी के चलते अटक गया है। इसमें जिले के करीब 500 से अधिक कार्मिक शामिल है। इस संबंध में कर्मियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कर पोस्टल में संशोधन करने की मांग की है।
वेतन अटकने का मूल कारण
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने भुगतान के लिए हाल ही में SNA स्पर्श नाम से एक पोर्टल शुरू किया है जो भारत सरकार और प्रदेश सरकार की संयुक्त निगरानी में संचालित पोर्टल है। विभाग में सभी भुगतान संबधित कार्य इसी के माध्यम से करवाए जाने है। कॉन्ट्रेक्चुल हायरिंग टू सिविल पोस्ट 2022 के तहत कार्यरत करीब 16000 हजार कर्मचारियों को नए को वेतन भी इसी पोर्टल के माध्यम से दिया जाना तय किया गया लेकिन विभाग ने उन्हें सैलरी बिल के ऑप्शन की बजाय लाभार्थी मानते हुए वेतन भुगतान के बिल प्रस्तुत करवाए गए, जिसके चलते वेतन बिलों को ऑनलाइन पास होने में अत्यधिक समय लग रहा है। अब 11 दिसंबर तक सैलरी नहीं मिल सकी।
SNA स्पर्श पोर्टल में लाभार्थी के स्थान पर सैलरी बिल में बिल प्रस्तुत करने की मांग
सीएसआर 2022 के तहत कार्यरत कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर मांग की है कि हमारा वेतन SNA स्पर्श पोर्टल में पूर्व से मौजूद सेलरी बिल ऑप्शन में प्रस्तुत करने की अनुमति प्रदान की जाए। साथ ही हमारी उपस्थिति की गणना हर माह की 25 तारीख से 25 तारीख की जाए। ताकि समय पर वेतन भुगतान संभव हो सके।
Write a Response