विकास रथों से गूंजेंगी सरकार की योजनाएं
- Posted on 13 दिसम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 27 Views
जोधपुर। राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में रविवार को विकास रथों के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इन विकास रथों द्वारा आमजन को सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी दी जाएगी।
विकास रथों से गूंजेंगी सरकार की योजनाएंरविवार को जोधपुर के विभिन्न क्षेत्रों में होगा प्रचार-प्रसारजोधपुर। राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में रविवार को विकास रथों के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इन विकास रथों द्वारा आमजन को सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी दी जाएगी।
जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल ने बताया कि रविवार को जिले की विभिन्न विधानसभाओं में विकास रथों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। लूणी विधानसभा क्षेत्र में तनावड़ा, झालामण्ड, बालाजी नगर, गुड़ा विश्नोईया, खेजड़ली कला में; भोपालगढ़ विधानसभा में गारासनी, बासनी हरिसिंह, रामपुरा, गजसिंहपुरा, ढढोरा में; बिलाड़ा विधानसभा में जेतीबास, बीजासनी, मालकोसनी, पड़ासला, हरियाड़ा में तथा ओसियां विधानसभा क्षेत्र में तापू, खिंदाकौर, भाखरो की ढाणी, बठवासियां एवं पंडितजी की ढाणी में विकास रथ पहुंचेंगे।
इसी प्रकार शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में देवनगर, कुई इन्दा, रावलगढ़, हडमतनगर, बेलवा में; जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में वाल्मीकी सर्किल रातानाडा, भास्कर चौराहा, जेडीए चौराहा, डीआरएम ऑफिस चौराहा एवं रोटरी चौराहाबालाजी मंदिर में; सरदारपुरा विधानसभा में खेतसिंहजी बंगला, श्याम मुखर्जी पार्क, पावटा चौराहा, मिर्धा चौराहा एवं रोटरी चौराहा बालाजी मंदिर पर तथा सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में प्रथम पुलिया मुख्य चौराहा, सेंट्रल एकेडमी स्कूल, प्यारे मोहन चौराहा, मिल्कमैन कॉलोनी चौराहा एवं बीएसएनएल कार्यालय सुभाष नगर के सामने विकास रथों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इन आयोजनों के माध्यम से आमजन को राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ते हुए अधिकाधिक लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा।
Write a Response