सुगम रेल संचालन व यात्रियों की सुविधा हेतु मदार-

  • Posted on 26 नवम्बर 2025
  • By Rajendra Harsh
  • 9 Views

सुगम रेल संचालन व यात्रियों की सुविधा हेतु मदार-पालनपुर रेलखण्ड पर तकनीकी कार्य
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं मार्ग में अतिरिक्त ठहराव करेगी

 


सुगम रेल संचालन व यात्रियों की सुविधा हेतु मदार-पालनपुर रेलखण्ड पर तकनीकी कार्य
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं मार्ग में अतिरिक्त ठहराव करेगी

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मण्डल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड पर आउवा व भिंवालिया स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 600 पर आरसीसी बॉक्स डालने हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी- 

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1.    गाडी संख्या 20943, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी रेलसेवा जो दिनांक 27.11.25 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-भीलडी-लूनी होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा भीलडी, मारवाड भीनमाल, जालोर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

2.    गाडी संख्या 20496, हडपसर-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 27.11.25 को हडपसर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-भीलडी-लूनी होकर संचालित होगी।  मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा भीलडी, मारवाड भीनमाल व जालोर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response