संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने संभाला जोधपुर नगर निगम का कार्यभार
- Posted on 10 नवम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 20 Views
जोधपुर, 10 नवम्बर। राज्य सरकार के स्वायत्त शासन विभाग, जयपुर की अधिसूचना दिनांक 24 अक्टूबर 2025 के अनुसार जोधपुर नगर निगम (उत्तर एवं दक्षिण) के कार्यकाल की समाप्ति के उपरांत नए निर्वाचित बोर्ड के गठन तक संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह को नगर निगम जोधपुर का प्राधिकारी / प्रशासक नियुक्त किया गया है।
संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने संभाला जोधपुर नगर निगम का कार्यभार
जोधपुर, 10 नवम्बर। राज्य सरकार के स्वायत्त शासन विभाग, जयपुर की अधिसूचना दिनांक 24 अक्टूबर 2025 के अनुसार जोधपुर नगर निगम (उत्तर एवं दक्षिण) के कार्यकाल की समाप्ति के उपरांत नए निर्वाचित बोर्ड के गठन तक संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह को नगर निगम जोधपुर का प्राधिकारी / प्रशासक नियुक्त किया गया है।
उक्त आदेश की अनुपालना में सोमवार को डॉ. प्रतिभा सिंह ने नगर निगम जोधपुर के प्राधिकारी / प्रशासक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री सिद्धार्थ पालनीचामी उपस्थित रहे ।
नगर निगम उत्तर और दक्षिण के एकीकरण के बाद अब एकीकृत नगर निगम जोधपुर का संचालन प्रशासनिक रूप से सम्भागीय आयुक्त के अधीन होगा। यह व्यवस्था तब तक प्रभावी रहेगी जब तक नया निर्वाचित निकाय गठित नहीं हो जाता।
Write a Response