डेजर्ट वॉरियर्स बीएसएफ मैराथन 21 दिसंबर को जैसलमेर में -बीएसएफ के वीर सपूतों के उत्साहवर्धन हेतु होगी दौड़

  • Posted on 12 नवम्बर 2025
  • By Rajendra Harsh
  • 18 Views

डेजर्ट वॉरियर्स बीएसएफ मैराथन 21 दिसंबर को जैसलमेर में
 -बीएसएफ के वीर सपूतों के उत्साहवर्धन हेतु होगी दौड़ 
 -ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ

जोधपुर, 12 नवम्बर। सीमा सुरक्षा बल के वीर सपूतों की हौसला-अफजाई और उनके अदम्य साहस को सलाम करने के उद्देश्य से डेजर्ट वॉरियर्स बीएसएफ मैराथन-2025 का आयोजन  21 दिसंबर को जैसलमेर में किया जाएगा।

सेवानिवृत्त आईआरटीएस अधिकारी एवं सीडब्ल्यूसी के पूर्व प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि पीक डायनेमिक स्पोर्ट्स एवं सीमा सुरक्षा बल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह मैराथन देशभर के धावकों को एक मंच पर लाकर सोनार किला की भव्य पृष्ठभूमि में बीएसएफ के वीर जवानों के प्रति सम्मान एवं एकजुटता का प्रतीक बनेगी।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में तीन वर्ग होंगे  21 किलोमीटर हाफ मैराथन, 10 किलोमीटर रन तथा 5 किलोमीटर रन। सभी दौड़ें समयबद्ध होंगी और प्रतिभागियों को जैसलमेर की सुनहरी रेत, ऐतिहासिक किलों एवं मरुस्थलीय सौंदर्य के बीच दौड़ने का रोमांचक अनुभव मिलेगा। यह आयोजन केवल एक खेल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि बीएसएफ के जवानों की वीरता, समर्पण और देशसेवा की भावना को नमन करने का अवसर है।

प्रत्येक पंजीकृत प्रतिभागी को ड्राई-फिट टी-शर्ट, टाइमिंग चिप युक्त बिब, फिनिशर मेडल, दौड़ के बाद नाश्ता, पेशेवर फोटोग्राफी एवं लाइव मनोरंजन की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

पुरुष और महिला वर्ग के विजेता होंगे सम्मानित
विभिन्न आयु वर्गों में पुरुष एवं महिला श्रेणी के शीर्ष विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा। आयोजन का उद्देश्य स्वास्थ्य, एकता और देशभक्ति की भावना को सशक्त बनाना तथा बीएसएफ के कर्मवीरों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना है।
ऑनलाइन पंजीकरण
मैराथन के लिए पंजीकरण 11 दिसंबर 2025 तक खुले रहेंगे, जिन्हें प्रतिभागी आधिकारिक वेबसाइट https://www.townscript.com/e/desert-warriors-bsf-marathon-122341 पर ऑनलाइन पूर्ण कर सकते हैं।


0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response