उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहारनपुर पहुंचे,

 उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहारनपुर पहुंचे, कलेक्ट्रेट में उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक जारी; जनमंच में आज हजारों की भीड़ जुटने की तैयारी—इधर कलेक्ट्रेट पुलिस चौकी के सामने अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर में घुसा, शहर में भीषण जाम, सुरक्षा के बीच ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई

WhatsApp Image 2025-11-15 at 7.34.53 PM-GynxNWUaMW.jpg


सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज सहारनपुर पहुंचे, जहाँ उनके आगमन के साथ ही पूरे जिले में प्रशासनिक हलचल बढ़ गई है। कलेक्ट्रेट सभागार में उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों, कानून व्यवस्था, नगर निगम परियोजनाओं और आगामी योजनाओं को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक लगातार जारी है, जिसमें डीएम, एसएसपी, एसपी सिटी, नगर आयुक्त और विभागीय अधिकारी मौजूद हैं। समीक्षा बैठक के तुरंत बाद उपमुख्यमंत्री का बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम जनमंच आयोजित होना है, जिसे लेकर भारी भीड़ जुटने की संभावना है और प्रशासन ने तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया है। इसी बीच कलेक्ट्रेट पुलिस चौकी के सामने एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर में जा घुसा, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं और शहर के कई हिस्सों में भीषण जाम की स्थिति बन गई। ट्रक के फँसने से कचहरी रोड, बीड़ी मंडी, अंबाला रोड और जिलाधिकारी चौराहे पर ट्रैफिक पूरी तरह अवरुद्ध हो गया, जबकि वीवीआईपी मूवमेंट होने के कारण पुलिस और ट्रैफिक विभाग को अतिरिक्त दबाव का सामना करना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा अचानक हुआ और ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक नियंत्रण खो बैठा, हालांकि बड़ा हादसा टल गया क्योंकि उस समय सड़क किनारे भीड़ नहीं थी। ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत क्रेन बुलाकर ट्रक हटाने की कार्रवाई शुरू की लेकिन सुरक्षा प्रबंधों और कार्यक्रम स्थल के आसपास भारी पुलिस तैनाती के कारण जाम खुलने में देरी हो रही है। शहर में जगह-जगह डायवर्जन किए गए हैं, परंतु वाहन चालकों को लंबे इंतज़ार का सामना करना पड़ रहा है। उधर जनमंच कार्यक्रम के लिए मंच व्यवस्था, बैरिकेडिंग, भीड़ नियंत्रण, स्वास्थ्य टीम और फायर यूनिट तैनात कर दी गई हैं। जनता में इस बात को लेकर भी उत्सुकता बनी हुई है कि उपमुख्यमंत्री सहारनपुर के लिए कौन-कौन सी नई घोषणाएँ करेंगे—विशेषकर सड़कों, फ्लाईओवर, ग्रामीण विकास और शहरी परियोजनाओं से जुड़े कार्यों को लेकर प्रमुख अपेक्षाएँ हैं। कुल मिलाकर, एक तरफ वीवीआईपी दौरा और दूसरी ओर कलेक्ट्रेट के पास हुआ ट्रक हादसा, दोनों ने मिलकर शहर की गतिविधियों को प्रभावित किया है, लेकिन प्रशासन हालात को नियंत्रित करने में जुटा हुआ है।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response