कॉन्स्टेबल चालक भर्ती-2025: जोधपुर ग्रामीण का परीक्षा परिणाम घोषित,
- Posted on 21 नवम्बर 2025
- By Rajendra Harsh
- 6 Views
विभागीय वेबसाइट पर परिणाम अपलोड, नोटिस बोर्ड पर सूची उपलब्ध सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक मापतौल व दक्षता परीक्षा दिसंबर के द्वितीय सप्ताह में,
जोधपुर। उप महानिरीक्षक पुलिस (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड), राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार कॉन्स्टेबल भर्ती-2025 के लिए जारी विज्ञप्ति क्रमांक 1360 दिनांक 09 अप्रैल 2025, 1535 दिनांक 26 अप्रैल 2025 एवं 1762 दिनांक 12 मई 2025 के निर्धारित प्रावधानों के अंतर्गत, जिला जोधपुर ग्रामीण के लिए आयोजित कॉन्स्टेबल चालक भर्ती-2025 की लिखित परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के उत्तर-पत्रकों (आंसर शीट) की जांच उपरान्त वर्गवार परीक्षा परिणाम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण श्री नारायण टोगस ने बताया कि सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबरों की सूची पुलिस लाइन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जोधपुर ग्रामीण के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दी गई है। विभागीय प्रक्रिया के अगले चरण के रूप में लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा दिसंबर माह के द्वितीय सप्ताह में आयोजित की जाएगी, जिसकी नियत तिथि एवं विस्तृत कार्यक्रम अभ्यर्थियों को पृथक से अवगत कराया जाएगा।
Write a Response