CBI की जयपुर में बड़ी कार्रवाई
- Posted on 26 नवम्बर 2025
- By Rajendra Harsh
- 14 Views
आयकर अपील अधिकरण (ITAT) की सदस्य सीता लक्ष्मी,
अधिवक्ता राजेंद्र सिसोदिया,पक्षकार मुजम्मिल को किया गिरफ्तार
जयपुर में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आयकर अपीलीय अधिकरण (ITAT) की सदस्य सीता लक्ष्मी, अधिवक्ता राजेंद्र सिसोदिया और पक्षकार मुजम्मिल को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई शुक्रवार देर शाम तब की गई जब CBI टीम को आरोपियों के बीच रिश्वत लेन-देन की पुख्ता जानकारी मिली। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी एक मामले में अनुकूल निर्णय दिलाने के बदले भारी भरकम रकम की मांग कर रहे थे।
CBI अधिकारियों के अनुसार, छापेमारी के दौरान तीनों के पास से एक करोड़ 15 लाख रुपए से अधिक नकद बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह राशि कथित रिश्वत की है, जिसे मामले को प्रभावित करने के लिए दिया गया था। CBI टीम ने मौके पर ही सभी संदिग्ध रकम को जब्त कर लिया और तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को शनिवार को CBI की विशेष अदालत, जयपुर प्रथम में पेश किया गया। अदालत में सुनवाई के दौरान CBI ने सभी से विस्तृत पूछताछ की जरूरत बताते हुए रिमांड की मांग की। एजेंसी ने कोर्ट को यह भी अवगत कराया कि इस मामले में और भी कई पहलुओं की जांच की जानी बाकी है, जिसमें पैसों का स्रोत, लेन-देन की साजिश और अन्य संबंधित लोगों की भूमिका शामिल है।
सुनवाई के बाद विशेष अदालत के न्यायाधीश ने तीनों आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर CBI को सौंप दिया। अदालत ने CBI को निर्देश दिया कि रिमांड अवधि में जांच को आगे बढ़ाते हुए सभी आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए जाएं और अदालत को प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
इस कार्रवाई के बाद ITAT सहित अन्य विभागों में भी हड़कंप मच गया है। मामला संवैधानिक पद पर बैठे अधिकारी से जुड़ा होने के कारण यह भ्रष्टाचार का गंभीर मामला माना जा रहा है। CBI अब इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने और जुड़े हुए अन्य आरोपियों को पकड़ने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
यह कार्रवाई सरकारी तंत्र में बढ़ते भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्यवाही के रूप में देखी जा रही है।
Write a Response