M.G.H पार्किंग से चोरी हुई कार बरामद


श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय श्री ओमप्रकाश व पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम श्री विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री रोशन मीणा व सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती छवि शर्मा के सुपरविजन में श्री जय किशन सोनी निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सरदारपुरा जोधपुर पश्चिम के नेतृत्व में सरदारपुरा थाना क्षेत्र में दिनांक 01.12.2025 को रात्री के समय एम.जी.एच पार्किंग से चोरी हुई कार मय मुलजिम के नागौर से किया दस्तयाब उक्त घटना का खुलासा 48 घण्टों किया गया।

WhatsApp Image 2025-12-05 at 10.48.40 PM-owDQHdXZum.jpeg

श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय श्री ओमप्रकाश व पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम श्री विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री रोशन मीणा व सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती छवि शर्मा के सुपरविजन में श्री जय किशन सोनी निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सरदारपुरा जोधपुर पश्चिम के नेतृत्व में सरदारपुरा थाना क्षेत्र में दिनांक 01.12.2025 को रात्री के समय एम.जी.एच पार्किंग से चोरी हुई कार मय मुलजिम के नागौर से किया दस्तयाब उक्त घटना का खुलासा 48 घण्टों किया गया।

घटना का विवरणः- दिनांक 02.12.2025 को परिवादी श्री रामदेव पुत्र श्री दुर्गाराम

उम्र 44 साल जाति जाट निवासी सखंवास पुलिस थाना भावडा जिला नागौर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की रिपोर्ट पेश कि मै मेरे पडोसी श्री कैलाशचन्द्र व उनके लडको उपचार हेतू अपनी कार नम्बर आरजे 21 सीबी 1231 मे लेकर दिनांक 01.12.2025 को सुबह एमजीएच अस्पताल मे आर्थोपेडिक वार्ड मे दिखाने लाया था कार को मैने एमजीएच अस्पताल की पार्किंग मे खडी कर पार्किंग शुल्क 50 रूपये ऑनलाईन किये फिर शाम के समय मे कार लेकर बाहर गया व खाना खाकर वापस सायं करीब 07.00 बजे कार को पार्किंग मे वापस खडी कर पार्किंग कर्मी को बताकर गया की मै कल सुबह वापस आउगा कार को इधर उधर करने की जरूरत पडे तो मै कोटेज वार्ड में ठहरा हुआ हूँ। अगले दिन सुबह 11 बजे वापस आया तो मुझे मेरी कार वहाँ पर नही मिली तब पार्किंग स्टाफ के साथ जाकर सीसीटीवी फुटेज चैक किये तो रात मे 8.20 पीएम पर एक आदमी आकर गाडी ले जाता दिखाई दिया। वगैरा पर प्रकरण संख्या 274/2025 धारा 303 (2)) बीएनएस मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया ।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response