सूरसागर स्थित बड़ा रामद्वारा में राधा कृष्ण जी महाराज के द्वारा भगवत सप्ताह का शुभारंभ

 होगा इस मंगल मनोहर की कलश यात्रा 11:00 बजे बड़ा रामद्वारा से निकलेगीसूरसागर स्थित बड़ा रामद्वारा में राधा कृष्ण जी महाराज के द्वारा भगवत सप्ताह का शुभारंभ आज 12:00 बजे

WhatsApp Image 2025-12-05 at 8.44.11 AM (1)-Df6f7s9tuC.jpg

सूरसागर के बड़ा रामद्वारा में आज से भगवत सप्ताह का शुभारंभ, कलश यात्रा 11 बजे निकलेगी

जोधपुर के सूरसागर स्थित बड़ा रामद्वारा में आज से भव्य भागवत सप्ताह का शुभारंभ होने जा रहा है। धार्मिक उत्साह और आध्यात्मिक वातावरण के बीच यह कार्यक्रम राधा कृष्ण जी महाराज की अगुवाई में आरंभ होगा। आयोजकों ने बताया कि शुभारंभ समारोह आज दोपहर 12 बजे होगा, जबकि इससे पहले पारंपरिक कलश यात्रा सुबह 11 बजे बड़ा रामद्वारा परिसर से निकलेगी।

कलश यात्रा में संत-महंत, महिलाएं, युवा और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। यात्रा में भक्ति गीतों, ढोल-नगाड़ों और शंखनाद के साथ धार्मिक उल्लास का माहौल रहेगा। कलश यात्रा रामद्वारा से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः स्थल पर पहुंचेगी, जहां विधिवत पूजा-अर्चना के साथ कथा की शुरुआत होगी।

भागवत सप्ताह के दौरान प्रतिदिन राधा कृष्ण जी महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का वाचन किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि कथा में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन, भक्ति, धर्म और समाज कल्याण से जुड़े संदेशों को प्रमुखता से प्रस्तुत किया जाएगा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए रामद्वारा परिसर में विशेष व्यवस्थाएँ की गई हैं।

प्रबंध समिति ने श्रद्धालुओं के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल, पार्किंग तथा सुरक्षा के उपयुक्त प्रबंध किए हैं। कथा स्थल पर साफ-सफाई और सुंदर सजावट विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगी। सप्ताह भर चलने वाले इस धार्मिक आयोजन में प्रतिदिन भक्ति संगीत, प्रवचन और आरती के कार्यक्रम भी होंगे।

स्थानीय लोगों में इस आयोजन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। बड़ा रामद्वारा में होने वाला भागवत सप्ताह पिछले कई वर्षों से धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का केंद्र रहा है। आयोजकों ने सभी भक्तों से कार्यक्रम में शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।

 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response