बायतु से जोधपुर तक जाने वाली बाड़मेर डिपो में कई यात्रियों को टिकट नहीं

  • Posted on 24 नवम्बर 2025
  • By Rajendra Harsh
  • 7 Views

 बाड़मेर डिपो रोडवेज बसों का मामला सामने आया है बायतु से बालोतरा तक कई लोकल यात्री यात्रा करते हैं, लेकिन उनसे पैसे कम ज्यादा कनेक्टर द्वारा हड़पा जाता है , दरअसल टिकट तक नहीं दी जाती है ।  हकीकत यह है कि कई यात्रियों से ऑनलाइन पैसे करवाए जाते है लेकिन टिकट तक नहीं मिलती है। 

 

WhatsApp Image 2025-11-24 at 2.07.13 PM-XCHFuHVHP6.jpeg

बायतु से जोधपुर तक जाने वाली बाड़मेर डिपो में कई यात्रियों को  टिकट नहीं , पैसे हड़पते कनेक्टर 

बायतु : बाड़मेर डिपो रोडवेज बसों का मामला सामने आया है बायतु से बालोतरा तक कई लोकल यात्री यात्रा करते हैं, लेकिन उनसे पैसे कम ज्यादा कनेक्टर द्वारा हड़पा जाता है , दरअसल टिकट तक नहीं दी जाती है ।  हकीकत यह है कि कई यात्रियों से ऑनलाइन पैसे करवाए जाते है लेकिन टिकट तक नहीं मिलती है। 

बताया जा रहा है : कई बसों में परिचालक यात्रियों को किराया राशि लेकर टिकट नहीं देते हैं। उडऩदस्ते की ओर से मौके पर निरीक्षण के दौरान ऐसे परिचालक को कार्रवाई का सामना करना पड़ता था। लेकिन बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होती थी। अब राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने कड़ा रूख अपनाते हुए रोडवेज को घाटे से पाटने के लिए कार्रवाई के तरीके में बदलाव किया है। लेकिन बायतु व बालोतरा के बीच बदलाव कुछ नजर नहीं आया है। तत्काल कनेक्टर पे करवाई की जाए ।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response