पाली ACB टीम की ब्यावर में बड़ी कार्रवाई

  • Posted on 12 दिसम्बर 2025
  • By Rajendra Harsh
  • 18 Views

ACB ने पीपलिया चौकी के ASI को किया ट्रैप, भागाराम को 1 लाख की घूस लेते दबोचा, मुकदमे में FR लगाने की एवज में मांगी थी घूस, ASP खींवसिंह राठौड़ ने दिया कार्रवाई को अंजाम, DG गोविंद गुप्ता के निर्देश पर कार्रवाई


ACB ने पीपलिया चौकी के ASI को किया ट्रैप, 1 लाख की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

राजस्थान के ब्यावर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसीबी टीम ने पीपलिया चौकी के एएसआई भागाराम को 1 लाख रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी पुलिसकर्मी ने एक मुकदमे में अंतिम रिपोर्ट (FR) लगाने की एवज में घूस की मांग की थी।

घटना की जानकारी मिलते ही, ACB के ASP खींवसिंह राठौड़ के नेतृत्व में टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप डाला। आरोपी भागाराम ने पीड़ित व्यक्ति से मुकदमे में FR लगाने के बदले 1 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। ACB की टीम ने उसे उस समय रंगे हाथ पकड़ लिया, जब उसने घूस की रकम प्राप्त की।

इस कार्रवाई के बाद एसीबी ने भागाराम के खिलाफ भ्रष्टाचार के तहत मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी ने पीड़ित को घूस देने के लिए धमकाया था, जिससे मामला और गंभीर हो गया।

ACB की इस कार्रवाई को पुलिस महकमे में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है। राजस्थान पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ  और पुलिस महानिदेशक गोविंद गुप्ता के निर्देशन में यह कदम उठाया गया। ACB के उच्चाधिकारियों ने भी इस कार्रवाई की सराहना की है और आगामी दिनों में ऐसे और मामले सामने लाने का भरोसा दिलाया है।

इस कार्रवाई से यह भी संदेश जाता है कि ACB किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगा और इसे समाप्त करने के लिए लगातार कार्रवाई करेगा।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response