श्री प्रत्यक्ष बालाजी सिवांची गेट मंदिर में 551 किलो दूध का प्रसाद वितरण, श्रद्धालुओं में उत्साह
जोधपुर। श्री प्रत्यक्ष बालाजी सिवांची गेट स्थित बालाजी मंदिर में आज श्रद्धा और सेवा भाव के साथ 551 किलो दूध का प्रसाद के रूप में वितरण किया गया। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचे और प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ लिया। कार्यक्रम का आयोजन श्री प्रत्यक्ष बालाजी सिवांची गेट सेवा समिति की ओर से किया गया, जिसमें समाजसेवियों एवं भक्तों का सराहनीय सहयोग रहा।
सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रसाद वितरण का उद्देश्य समाज में सेवा, सद्भाव और धार्मिक आस्था को मजबूत करना है। कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में भक्ति का माहौल रहा और बालाजी महाराज के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। दूध प्रसाद की व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए सेवाभाव से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पूरी निष्ठा के साथ जिम्मेदारी निभाई।
इस आयोजन में दूध की भट्टी पर भैरू परिहार एवं मोहनजी राठौड़ का विशेष सहयोग रहा। वहीं सेवा कार्य में अमित, पूसाराम सोलंकी, गोपीकिशन वैष्णव, पंडित लोकेंद्र वैष्णव, अश्विनी रमेश सारस्वत, अश्विनी राणाराम, रामदेव, नकुल, जगदीश सहित मित्र मंडल के सदस्यों का उल्लेखनीय योगदान रहा। सभी सहयोगकर्ताओं ने मिलकर प्रसाद वितरण को सुव्यवस्थित और अनुशासित ढंग से संपन्न कराया।
सेवा समिति ने बताया कि कार्यक्रम में छोटे कार्यकर्ता विधान की भूमिका भी सराहनीय रही, जिन्होंने पूरे उत्साह के साथ सेवा कार्य में भाग लिया। समिति सदस्यों ने कहा कि इस तरह के आयोजन सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हैं और नई पीढ़ी को सेवा एवं संस्कारों से जोड़ते हैं।
प्रसाद वितरण के दौरान श्रद्धालुओं ने सेवा समिति के प्रयासों की प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे धार्मिक व सामाजिक आयोजनों के निरंतर आयोजन की कामना की। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ, जिससे मंदिर परिसर में अनुशासन और भक्ति का सुंदर समन्वय देखने को मिला।
Write a Response