हेड पोस्ट ऑफिस और रेलवे स्टेशन रोड क्षेत्र में सख्त कार्रवाई

शहर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर नगर निगम ने मंगलवार को हेड पोस्ट ऑफिस और रेलवे स्टेशन रोड क्षेत्र में सख्त कार्रवाई की। निगम की इस कार्रवाई से सड़क किनारे अवैध रूप से लगाए गए ठेले, खोखे और अस्थायी दुकानों को हटाया गया, जिससे लंबे समय से जाम और अव्यवस्था की समस्या से जूझ रहे आमजन को राहत मिली।

 

WhatsApp Image 2025-12-23 at 1.23.27 PM-HV90sz3GRy.jpeg

हेड पोस्ट ऑफिस व रेलवे स्टेशन रोड पर नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई

शहर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर नगर निगम ने मंगलवार को हेड पोस्ट ऑफिस और रेलवे स्टेशन रोड क्षेत्र में सख्त कार्रवाई की। निगम की इस कार्रवाई से सड़क किनारे अवैध रूप से लगाए गए ठेले, खोखे और अस्थायी दुकानों को हटाया गया, जिससे लंबे समय से जाम और अव्यवस्था की समस्या से जूझ रहे आमजन को राहत मिली।

नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने पुलिस बल की मौजूदगी में अभियान चलाया। हेड पोस्ट ऑफिस के आसपास फुटपाथ और सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया, जहां दुकानदारों द्वारा स्थायी और अस्थायी कब्जे के कारण पैदल चलने वालों को भारी परेशानी हो रही थी। इसी तरह रेलवे स्टेशन रोड पर भी सड़क किनारे अवैध रूप से रखे गए सामान, ठेले और तिरपाल हटाए गए।

कार्रवाई के दौरान निगम कर्मचारियों ने कई स्थानों पर जब्त सामान को अपने कब्जे में लिया और दुकानदारों को भविष्य में अतिक्रमण नहीं करने की सख्त चेतावनी दी। निगम अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित हो रहा है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।

नगर निगम का कहना है कि शहर को व्यवस्थित और सुगम बनाने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पहले भी दुकानदारों और व्यापारियों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसके बावजूद नियमों की अनदेखी की जा रही थी, जिसके चलते मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ी।

कार्रवाई के दौरान कुछ व्यापारियों ने असंतोष भी जताया, लेकिन निगम अधिकारियों ने उन्हें समझाइश देते हुए कहा कि यह कदम जनहित में उठाया गया है। सड़क और फुटपाथ आम नागरिकों के लिए हैं और इन्हें अतिक्रमण मुक्त रखना निगम की जिम्मेदारी है।

स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि इससे यातायात सुचारू होगा और पैदल चलने वालों को सुविधा मिलेगी। नगर निगम ने आमजन से अपील की है कि वे शहर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाए रखने में सहयोग करें तथा अतिक्रमण जैसी गतिविधियों से दूर रहें।

 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response