मूलनायक संभवनाथ भगवान का पंचकल्याण प्रतिष्ठा महाेत्सव आज, 7 प्रतिमाओं की होगी विधिवत प्रतिष्ठा

मूलनायक संभवनाथ भगवान का पंचकल्याण प्रतिष्ठा महाेत्सव आज, 7 प्रतिमाओं की होगी विधिवत प्रतिष्ठा
वीतराग सिटी मंदिर से निकला वरघोड़ा, सांझी उत्सव में महिलाओं की रही भूमिका

 

WhatsApp Image 2025-12-07 at 8.50.45 PM-4UJopWccWh.jpeg

मूलनायक संभवनाथ भगवान का पंचकल्याण प्रतिष्ठा महाेत्सव आज, 7 प्रतिमाओं की होगी विधिवत प्रतिष्ठा
वीतराग सिटी मंदिर से निकला वरघोड़ा, सांझी उत्सव में महिलाओं की रही भूमिका

जोधपुर। जैसलमेर बाइपास रोड स्थित वीतराग सिटी में सफेद संगमरमर पत्थर से बने मंदिर में मूलनायक भगवान संभवनाथ की 31 इंच की प्रतिमा सहित 7 देवी-देवताओं की प्रतिमाएं आज विधि विधान के साथ स्थापित की जाएगी। तीन दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत सोमवार को गच्छाधिपति नित्यानंद विजय सूरिश्वर, ज्ञानानंद की ओर से पूजन प्रतिष्ठा करवाई जाएगी। महेंद्र बोहरा ने बताया कि मंदिर में साज-सज्जा सहित रंगीन रोशनी करने के साथ ही धूमधाम से पूजन उत्सव मनाया जा रहा है। सोमवार को प्रतिमाओं का पूजन प्रतिष्ठा के साथ समारोह का समापन होगा। इससे पहले मूर्ती भराई व विराजमान लाभार्थी परिवार का सामूहिक बहुमान, आने वाले सभी श्रद्धलुओं को श्रीफल देते हुए बहुमान किया गया।
संभवनाथ वीतराग जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष पृथ्वीराज गोलेच्छा ने बताया कि शनिवार को नवग्रह, 10 दिग्पाल पूजा, अष्ट मंगल पूजन, क्षेत्रपाल पूजन के साथ पंचकल्याण पूजन में सर्व देव, देवी हवन पूजन, 18 अभिषेक, चैत्य ( शिखर) अभिषेक सहित अनुष्ठान किए गए। वही वरघोड़ा में बग्घियों में लाभार्थी परिवार सहित प्रभू संभवनाथ की अष्टधातु की प्रतिमा, हाथी घोड़ों सहित बैंड बाजों की धूम पर शोभायात्रा निकाली गई। वरघोड़ा में डीआईजी बीएसएफ योगेंद्र सिंह राठौड़, ग्रामीण एसपी नारायण टोगस सहित श्रद्धालु शामिल हुए।
दोपहर में एक जैसी पौशाक में शामिल हुई महिलाओं के लिए सांझी उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने उत्साह के साथ गीतों की प्रस्तुतियां दी और हाथों पर मेहंदी रचाई। इस अवसर पर  ट्रस्ट के अमृतलाल व पारस गौलेछा , माँगी लाल बाफना, महावीर बाँठिया , आलोक जैन , स्नेहदीप , मनिष मेहता, पंकज माथुर सिद्धार्थ मेहता , नरेन्द्र सिंघवी , रोहित सिंघवी,  , चन्द्रश सिंघवी , सिद्धार्थ चोपड़ा  , अभीषेक लूनिया, नीरज लोढ़ा, अमित सिंघवी सहित सदस्य सहयोग कर रहे है। मंच संचालन मांगीलाल बाफना ने किया।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response