बरेली में विवाहिता जिम ट्रेनर के साथ रहने लगी, परिजन और बजरंग दल का हंगामा — पुलिस ने हालात संभाले
बरेली में एक विवाहिता के पति और बच्चे को छोड़कर जिम ट्रेनर मित्र के साथ रहने लगने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। मामला सामने आने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया, वहीं घटनास्थल पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पहुंच गए, जिससे तनाव की स्थिति बन गई। विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया।
सूत्रों के अनुसार विवाहिता पिछले कुछ समय से बरेली के एक जिम में प्रशिक्षण ले रही थी। इसी दौरान उसकी दोस्ती जिम में कार्यरत एक ट्रेनर से हो गई। बताया जा रहा है कि महिला अपने पति और बच्चे को छोड़कर ट्रेनर के साथ रहने लगी, जिसकी जानकारी परिजनों को मिलने पर उन्होंने आपत्ति जताई। परिजनों का आरोप है कि ट्रेनर ने महिला को बहलाकर अपने साथ ले आया और परिवार से दूर किया।
विवाहिता का भाई जानकारी मिलने पर सीधे जिम पहुंचा, जहां कथित ट्रेनर के साथ उसकी कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ गई। घटना की ख़बर फैलते ही परिजन और बजरंग दल के कुछ लोग जिम के बाहर जमा हो गए। देखते ही देखते मिनी बाईपास पर जाम लग गया और भीड़ में कुछ लोगों ने एक बाइक तोड़कर विरोध प्रकट किया।
स्थिति बिगड़ते देखकर पुलिस को मजबूरन हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर रास्ता खुलवाया और शांति व्यवस्था बहाल की। अधिकारियों ने दोनों पक्षों से बात की और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि महिला बालिग है, इसलिए मामले को कानूनी रूप से तथ्यों के आधार पर ही आगे बढ़ाया जाएगा।
फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति तो काबू में है, लेकिन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में नाराज़गी बनी हुई है। पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्षेत्र में गश्त भी बढ़ा दी है और किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
Write a Response