मालदा से विकास को मिली नई गति, पीएम मोदी ने 3,250 करोड़ की रेल-सड़क परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास
मालदा (पश्चिम बंगाल)।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा में 3,250 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई रेल और सड़क अवसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य पश्चिम बंगाल और उत्तर-पूर्वी भारत में संपर्क को मजबूत करना तथा विकास को नई गति देना है। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मालदा से बंगाल की प्रगति को तेज करने के अभियान को नई ऊर्जा मिली है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में आज एक और ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। उन्होंने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि यह ट्रेन माता काली की भूमि को माता कामाख्या की भूमि से जोड़ती है। यह आधुनिक स्लीपर ट्रेन लंबी दूरी की यात्राओं को अधिक आरामदायक, सुरक्षित और समयबद्ध बनाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें पूरे देश में विस्तारित होंगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि आज बंगाल को चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी मिली हैं—न्यू जलपाईगुड़ी-नागरकोइल, न्यू जलपाईगुड़ी-तिरुचिरापल्ली, अलीपुरद्वार-बेंगलुरु और अलीपुरद्वार-मुंबई (पनवेल)। इन ट्रेनों से विशेषकर उत्तर बंगाल का दक्षिण और पश्चिम भारत से संपर्क और मजबूत होगा, जिससे व्यापार, पर्यटन और तीर्थयात्रा को बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे विद्युतीकरण, स्टेशन पुनर्विकास और आधुनिक ट्रेनों के साथ तेज़ी से परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने बताया कि देशभर में 150 से अधिक वंदे भारत ट्रेनें संचालित हो रही हैं। साथ ही भारत अब रेल इंजन, कोच और मेट्रो कोच निर्माण में आत्मनिर्भर बन चुका है और कई देशों को निर्यात भी कर रहा है, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कई रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी तथा रेल लाइनों के विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित किया। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग-31डी के धूपगुड़ी-फलाकाटा खंड के पुनर्निर्माण एवं चार लेन निर्माण की भी आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है और दूरियों को कम करना एक मिशन, जो आज के कार्यक्रम में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।
Write a Response