राजस्थान आवासन मंडल की आवासीय काॅलोनियों में सुविधाओं का टोटा

एडवा के बैनर तले महिलाओं ने हाऊसिंग बोर्ड के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर आंदोलन की दी चेतावनी

WhatsApp Image 2025-12-17 at 6.08.56 PM (1)-8c8d5BCR1B.jpg

राजस्थान आवासन मंडल की आवासीय कॉलोनियों में सुविधाओं का टोटा

जोधपुर, 17 दिसम्बर। राजस्थान आवासन मंडल द्वारा विकसित की गई आवासीय कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाओं के अभाव को लेकर निवासियों में भारी रोष व्याप्त है। विशेष रूप से कुङी–भगतासनी हाउसिंग बोर्ड और विवेक विहार क्षेत्र की कॉलोनियों में हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं। इन समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) के बैनर तले महिलाओं ने आवासन मंडल के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।

एडवा की जिला सचिव इंद्राकुमारी ने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल ने इन क्षेत्रों में प्लॉट और फ्लैट तो आवंटित कर दिए, लेकिन बाद में वहां मूलभूत जन-सुविधाओं के विकास के लिए कोई ठोस कार्ययोजना नहीं बनाई। फ्लैट कॉलोनियों में सड़कों की हालत बदतर है, जगह-जगह सड़कें टूटकर बिखर गई हैं। कई स्थानों पर चारदीवारियां ढह चुकी हैं, जबकि पार्क उपेक्षा का शिकार होकर बदहाली के आंसू बहा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कहीं बिजली आपूर्ति की गंभीर समस्या है तो कहीं पीने के पानी का संकट बना हुआ है। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एडवा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जन-सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय का अभाव है, जिसके चलते समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।

इसके अलावा ये कॉलोनियां ग्राम पंचायत और नगर निगम के क्षेत्राधिकार के विवाद का भी शिकार रही हैं। एडवा का आरोप है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने अपने-अपने राजनीतिक स्वार्थों के चलते यहां रहने वाली आबादी को लंबे समय तक नजरअंदाज किया और समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया।

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की राजस्थान प्रदेश कमेटी सदस्य मीनाक्षी शर्मा के नेतृत्व में महिलाओं के एक शिष्टमंडल ने राजस्थान आवासन मंडल के उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

इस अवसर पर एडवा कुङी–भगतासनी एवं विवेक विहार क्षेत्रीय कमेटियों की पदाधिकारी सुशीला कंवर, नीरू, अनिता, दीपिका वलानी, लविना, सुशीला और किरण राठौड़ सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।

 
 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response