जोधपुर शाखा का दो दिवसीय "स्वर्णिम" राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न

जोधपुर शाखा द्वारा सीपीई समिति के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय *"स्वर्णिम" राष्ट्रीय सम्मेलन* का सफलतापूर्वक समापन हुआ। शाखा अध्यक्ष *सीए हेमंत लोहिया* ने बताया कि सम्मेलन के दूसरे दिन की विषयवस्तु उन्नत कराधान, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एमएसएमई, कैपिटल मार्केट जैसे उभरते क्षेत्रों पर केंद्रित रही।

WhatsApp Image 2025-12-19 at 10.42.49 PM-RRXMX9xghd.jpeg

 जोधपुर शाखा का दो दिवसीय "स्वर्णिम" राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न

जोधपुर शाखा द्वारा सीपीई समिति के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय *"स्वर्णिम" राष्ट्रीय सम्मेलन* का सफलतापूर्वक समापन हुआ। शाखा अध्यक्ष *सीए हेमंत लोहिया* ने बताया कि सम्मेलन के दूसरे दिन की विषयवस्तु उन्नत कराधान, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एमएसएमई, कैपिटल मार्केट जैसे उभरते क्षेत्रों पर केंद्रित रही।

ऑडिट पैनल चर्चा का संचालन जोधपुर शाखा की पूर्व अध्यक्ष सीए पूजा धूत** द्वारा किया गया और उन्होंने बताया कि प्रोग्राम ने जोधपुर ब्रांच के इतिहास में एक मील का पत्थर स्थापित किया है। जिसमें लगभग 600 सदस्य 2 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में सक्रिय रूप से भाग लिया हैं।

सम्मेलन के ‌द्वितीय दिवस का उ‌द्घाटन * सीपीई चेयरमैन सीए सतीश कुमार गुप्ता" एवं "सीकासा (सीआईआरसी) चेयरमैन सीए धवल कोठारी* ने किया।

सीपीई चेयरमैन **सीए सतीश कुमार गुप्ता ने कहा कि यह सम्मेलन चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रोफेशन पर समाज द्वारा किए गए विश्वास को दर्शाता है तथा उस विश्वास को और मजबूत करते हुए व्यवसायों एवं अर्थव्यवस्था की वृद्धि में योगदान देने की हमारी जिम्मेदारी को रेखांकित करता है।

सीआईआरसी सीकासा चेयरमैन "सीए धवल कोठारी** ने कहा कि आईसीएआई नेतृत्व के मार्गदर्शन में "स्वर्णिमा" केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सीखने, नेटवर्किंग करने और प्रोफेशन के भविष्य को नए सिरे से गढ़ने का मंच है।

शाखा उपाध्यक्ष * सीए महिपाल लड्ढा* ने बताया कि दूसरे दिन का प्रथम सत्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस* विषय पर *सीए आनंद जांगिड़* द्वारा लिया गया, जिसमें अकाउंटिंग, ऑडिट एवं कम्प्लायंस में एआई के उपयोग, ऑटोमेशन और डेटा एनालिटिक्स पर विस्तार से चर्चा की गई।

शाखा कोषाध्यक्ष * सीए पंकज राठी* ने बताया कि द्वितीय सत्र में सीए पीयूष छाजेड़** ने आयकर से जुड़े व्यावहारिक पहलुओं एवं नवीन मुद्दों पर मार्गदर्शन दिया।

शाखा सीकासा चेयरमैन * सीए राहल कालानी** ने कहा कि तृतीय सत्र में सीए बिमल जैन** ने जीएसटी में लिटिगेशन से जुड़े विभिन्न विवादित मुद्दों, विभागीय मतभेदों तथा उनके समाधान की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की।

शाखा कार्यकारिणी सदस्य *सीए मनीष राठी* ने बताया कि चतुर्थ सत्र में "सीए जी. बी. मोदी** ने एमएसएमई को सीए प्रैक्टिस का सनराइज क्षेत्र बताते हुए परामर्श, वित्तपोषण, अनुपालन एवं पुनर्सरचना के अवसरों पर प्रकाश डाला।

शाखा कार्यकारिणी सदस्य "सीए आशीष फोफालिया ने बताया कि पंचम सत्र में "सीए विजय मंत्री ने कैपिटल मार्केट, लिस्टिंग, कम्प्लायंस एवं आईपीओ से संबंधित अवसरों पर जानकारी दी।

शाखा कार्यकारिणी सदस्य "सीए जितेन्द्र बोथरा ने कहा कि षष्ठ सत्र में "सीए जय छारिया ने वर्क-लाइफ बैलेंस, तनाव प्रबंधन और समय नियोजन पर उपयोगी विचार साझा किए।

शाखा कार्यकारिणी सदस्य *सीए योगेश कुमार व्यास ने बताया कि दूसरे दिन मंच संचालन "सीए केशव चांडक, सीए कोमल सोनी, सीए प्रिया अरोड़ा, सीए तरुण सोनी, सीए श्रुति भट्टार एवं सीए अनीता प्रजापत* द्वारा किया गया।
 शाखा सचिव * सीए विकास भूतड़ा* ने सभी सदस्यों, वक्ताओं, प्रतिभागियों एवं स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्मेलन के सफल आयोजन में शाखा स्टाफ इंजीनियर * मोहीबुर रहमान, * अक्षय नायर, अभिजीत गहलोत, सुनीता पारेख, सूरज नारायण बोहरा, केसर सिंह, सनी तेज़ी** तथा छात्र स्वयंसेवक * पुजित गर्ग, सलोनी बहेती एवं पायल सांखला* का विशेष योगदान रहा।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response