जिला प्रभारी मंत्री श्री मदन दिलावर ने हर्बल गार्डन किया में पौधरोपण
- Posted on 11 दिसम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 24 Views
जोधपुर, 11 दिसम्बर ।जिला प्रभारी एवं शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री श्री मदन दिलावर ने गुरुवार को जोधपुर के माता का थान चौराहा के पास स्थित हर्बल गार्डन में जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
जोधपुर से समाचार – जिला प्रभारी मंत्री ने किया हर्बल गार्डन में पौधरोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
जोधपुर, 11 दिसम्बर।
जिला प्रभारी एवं शिक्षा तथा पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को शहर में पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक महत्वपूर्ण पहल के तहत माता का थान चौराहा के पास स्थित हर्बल गार्डन में पौधरोपण किया। इस अवसर पर मंत्री दिलावर के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चारण और पौधों के महत्व पर संक्षिप्त परिचर्चा के साथ हुई। मंत्री दिलावर ने हर्बल गार्डन में अश्वगंधा, तुलसी, नीम, गिलोय सहित कई औषधीय पौधों का रोपण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से संवाद करते हुए कहा कि औषधीय पौधे केवल पर्यावरण के लिए ही नहीं, बल्कि मानव स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने में भी अमूल्य भूमिका निभाते हैं। वर्तमान समय में बढ़ते प्रदूषण और वैश्विक तापमान को देखते हुए पौधरोपण जैसे प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेशभर में हर्बल गार्डन विकसित करने का उद्देश्य लोगों को आयुर्वेद और प्राकृतिक उपचार पद्धतियों के प्रति जागरूक करना है। मंत्री ने युवाओं और नागरिकों से अपील की कि वे केवल पौधे लगाएं ही नहीं, बल्कि उनकी नियमित देखभाल कर उन्हें पेड़ बनने तक संरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि “पौधरोपण केवल एक कार्यक्रम नहीं, यह आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित और स्वच्छ पर्यावरण का संकल्प है।”
कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि जोधपुर में इस प्रकार के हर्बल गार्डन पर्यटक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हैं और भविष्य में इन्हें औषधीय ज्ञान केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। गार्डन परिसर में उपस्थित विद्यार्थियों और युवाओं को पर्यावरण संरक्षण से जुड़े संकल्प दिलवाए गए।
पौधरोपण कार्यक्रम के अंत में मंत्री दिलावर ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही पर्यावरण संरक्षण संभव है, और प्रत्येक नागरिक को इसमें अपनी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
Write a Response