भारत स्काउट एंड गाइड की 5वीं स्टेट रैली का शुभारंभ
- Posted on 24 दिसम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 72 Views
जोधपुर, 24 दिसंबर। उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा आयोजित 5वीं स्टेट रैली का आयोजन 24 से 28 दिसंबर तक रेलवे स्टेडियम, जोधपुर में किया जा रहा है। रैली का शुभारंभ बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जोधपुर एवं स्काउट जिलाध्यक्ष अनुराग त्रिपाठी द्वारा समारोहपूर्वक किया गया।
जोधपुर, 24 दिसंबर। उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा आयोजित 5वीं स्टेट रैली का आयोजन 24 से 28 दिसंबर तक रेलवे स्टेडियम, जोधपुर में किया जा रहा है। रैली का शुभारंभ बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जोधपुर एवं स्काउट जिलाध्यक्ष अनुराग त्रिपाठी द्वारा समारोहपूर्वक किया गया।
उद्घाटन अवसर पर स्काउट के मुख्य जिला आयुक्त एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि इस पांच दिवसीय स्टेट रैली में उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न जोनों एवं मंडलों से लगभग 500 स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर, कब एवं बुलबुल भाग ले रहे हैं। रैली का उद्देश्य स्काउटिंग के मूल सिद्धांतों—अनुशासन, सेवा, नेतृत्व एवं भाईचारा—को सुदृढ़ करना है।
शुभारंभ समारोह में अपने संबोधन में डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि इस आयोजन में स्काउट गाइड की गतिविधियों का बढ़ावा देना, स्काउट गाइड समाज के लोगों में अनुशासन रखता है साथ ही सामाजिक, सांस्कृतिक, स्वैच्छिक कार्यों में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है। स्काउटिंग एक ऐसा आंदोलन है जो बच्चों से लेकर युवाओं तक में उच्च कोटि की नैतिकता, नेतृत्व क्षमता एवं योग्यता का विकास करता है। स्काउटिंग का उद्देश्य शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक विकास के साथ जिम्मेदार नागरिकों का निर्माण करना है। यह व्यक्ति में निहित गुणों को उभारने वाला बहुआयामी कार्यक्रम है।
उन्होंने प्रतिभागियों से आपसी सौहार्द एवं सहयोग के साथ रैली की थीम “शांति के साथ प्रगति” को सार्थक करने का आह्वान किया तथा आगामी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय रैलियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दीं। डीआरएम ने बताया कि इस रैली में उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों से आए प्रतिभागी कैंप क्राफ्ट, पायनियरिंग, फर्स्ट एड, मार्च पास्ट, वैश्विक ग्रामीण विकास की अवधारणा, लोक नृत्य सहित विभिन्न कौशल विकास प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपना हुनर प्रदर्शित करेंगे।
स्काउट गाइड प्रतियोगिताएं
रैली के दौरान मार्च पास्ट, क्विज प्रतियोगिता, फिजिकल डिस्प्ले, कैंप क्राफ्ट, पिजन शो, पायनियरिंग, रिंग प्रोजेक्ट, गेट मेकिंग, बैंड डिस्प्ले, रंगोली, कब-बुलबुल के खेल सहित स्काउट-गाइड एवं रोवर-रेंजर की विभिन्न विशेष गतिविधियां, प्रशिक्षण सत्र एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष निष्ठा त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इसके अतिरिक्त स्काउट एवं गाइड संगठन के पदाधिकारी, रेलवे अधिकारी एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे।
Write a Response